[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पैरा खिलाड़ियों को नियुक्ति देने की मांग, विधायक से मिले दिव्यांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पैरा खिलाड़ियों को नियुक्ति देने की मांग, विधायक से मिले दिव्यांग

पैरा खिलाड़ियों को नियुक्ति देने की मांग, विधायक से मिले दिव्यांग

चिड़ावा : परमहंस दिव्यांग सेवा समिति चिड़ावा की ओर से झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू को ज्ञापन देकर मेडल विजेता पैरा खिलाडिय़ों को सीधी नियुक्ति दिलवाने की मांग की। संस्थान अध्यक्ष होशियार सिंह भोमपुरा ने बताया कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पदक जीतने पर सीधी नियुक्ति देने का प्रावधान है। जिसमें संस्थान द्वारा कई खिलाडिय़ों को पदक दिलवाए गए हैं तथा सीधी नियुक्ति के लिए आवेदन भी किया जा चुका है। जिसके बावजूद दो साल से पात्र खिलाडिय़ों को नियुक्ति नहीं दी गई। ऐसे में पैरा खिलाडिय़ों को सचिवालय और संबंधित विभागों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। विधायक भांबू ने पैरा खिलाडिय़ों की समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पिंकी शर्मा, निर्मला, मीना, विकास कुमार, कमला देवी, रहमते खातून, माया भांबू, विकास गुर्जर, सुरेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह, अरुण रेप्सवाल, जितेंद्र धनखड़, सरोज, सुमन, विमल योगी, रामधारी, अनिल राव, हर्ष मीना, प्रियांशु सैनी, अशोक बसेरा, पंकज सैनी आदि मौजूद थे।

Related Articles