देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में झांझोत में आक्रोश:ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, धरने पर बैठे
देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में झांझोत में आक्रोश:ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, धरने पर बैठे

चिड़ावा : चिड़ावा में झांझोत गांव के ग्रामीणों ने देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में आज आक्रोश रैली निकाली। 23-24 मार्च की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गांव की दीवारों पर देवी-देवताओं और मंदिर के पुजारी के खिलाफ अपशब्द लिखे थे। ग्रामीण स्टेशन रोड से नया बस स्टैंड होते हुए विवेकानंद चौक तक पहुंचे। यहां से नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने गए। प्रतिनिधि मंडल ने सीआई आसाराम गुर्जर से मुलाकात की। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया।

ग्रामीणों ने चिड़ावा-सुल्ताना मार्ग को जाम करने की चेतावनी दी है। बैठक में सरपंच प्रतिनिधि जंगशेर अली, प्रदीप पायल और श्रीचंद पायल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। ग्रामीणों ने एसपी को बुलाने की मांग के साथ धरना शुरू कर दिया है। सीआई आसाराम गुर्जर ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पुलिस टीम आरोपियों की पहचान में जुटी है। आरोपियों पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इससे पहले भी ग्रामीण कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं।