[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोटासरा बोले-मदन राठौड़ भाजपा का सत्यानाश करके मानेंगे:कहा- ट्रांसफर में मंत्रियों ने बाजार में दलाल छोड़ रखे है;जूली बोले-खर्रा की बात सरकार नहीं मानती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

डोटासरा बोले-मदन राठौड़ भाजपा का सत्यानाश करके मानेंगे:कहा- ट्रांसफर में मंत्रियों ने बाजार में दलाल छोड़ रखे है;जूली बोले-खर्रा की बात सरकार नहीं मानती

डोटासरा बोले-मदन राठौड़ भाजपा का सत्यानाश करके मानेंगे:कहा- ट्रांसफर में मंत्रियों ने बाजार में दलाल छोड़ रखे है;जूली बोले-खर्रा की बात सरकार नहीं मानती

पाली : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मंगलवार को पाली पहुंचे। यहां कांग्रेस भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात की और संगठन को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने सरकार के मंत्रियों पर ट्रांसफर में दलाली करने का आरोप लगाया। वे बोले- बाजार में 40-40 दलाल घुम रहे है।इतना ही नहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के दिए बयान पर भी डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि वे भाजपा का सत्यानाश करके ही मानेंगे। डोटासरा ने इस दौरान ज्ञानदेव आहूजा समेत संगठन को लेकर भी बातचीत की। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को लेकर कहा कि मंत्रिमंडल में वे सबसे यूनिक चीज है। उनकी बात सरकार भी नहीं मानती।

इस दौरान राम मंदिर में गंगाजल छिड़कने वाले मुद्दे पर वे बोले- टीकाराम जूली के मंदिर में जाने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा गंगाजल छिड़कता है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ महिलाओं को लेकर कमेंट करते है और फिर सफाई देते है। दलितों को लेकर भाजपा अभी भी छूआछूत की नीति अपना रही है जो समय-समय पर देखने को मिल जाती है।

एक-एक मंत्रियों ने बाजार में छोड़े 40-40 दलाल

मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने ट्रांसफर की नीति को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने बिना किसी मंत्री का नाम लिए आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने लोगों के ट्रांसफर करवाने के लिए बाजार में 40-40 दलाल छोड़ रखे है। कोई 50 तो कई 70 में ट्रांसफर करवाने के लि आपस में तनातनी करते नजर आते है।

प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ भाजपा का सत्यानाश करके रहेंगे

उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को लेकर भी तंज कसा। वे बोले- मोदी जी का कोई भाईपा जाग गया जो उन्होंने मदन राठौड़ को प्रदेश का अध्यक्ष बना दिया। कभी वे किसी को छूटा सांड कहते है तो कभी महिलाओं को लेकर कमेंट करते हुए महिला को एक्सपोर्ट क्वालिटी कहते हैं। बाद में माफी मांगने की बजाय सफाई देते है। जबकि उन्हें तुरंत देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। ऐसा ही चलता रहा तो वे भाजपा का राजस्थान में सत्यानाश कर देंगे।

काश मेरा घर भी नाथी का बाड़ा होता

पाली जिला मुख्यालय से महज 15 KM की दूरी पर नाथी का बाड़ा आबाद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नाड़ा का बाड़ा एक पवित्र स्थल था। जहां एक विधवा महिला हर जरूरतमंद की मदद निस्वार्थ भाव से करती थी। ऐसे में लोग मदद के लिए उनके पास आते रहते थे। मैं तो खुश किस्मत रहूंगा अगर मेरा घर नाड़ी के बाड़े जैसा बन सके।

संगठन से निष्क्रिय लोगों को हटाया जाएगा

कांग्रेस नेता डोटासरा ने कहा कि अहमदाबाद हुई बैठक में संगठन को और मजबूत करने पर चर्चा की गई। पार्टी में जो पद लेकर बैठे हैं लेकिन एक्टिव नहीं है उन्हें हटाया जाएगा। पार्टी का कोई भी पदाधिकारी यदि लगातार तीन बैठकों में नहीं आता है तो चौथे महीने से उसे पद से हटा दिया जाएगा। इसके बाद यदि उसे गलती का एहसास होता है और वह दोबारा एक्टिव हो जाता है तो उसे दोबारा मौका भी दिया जाएगा।

पाली में पार्टी का जिलाध्यक्ष होने के बाद भी कार्यकारी जिलाध्यक्ष लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पाली जिले में कांग्रेस पार्टी को और मजबूत बनाएंगे। जिलाध्यक्ष अजीज दर्द को काम करने मे मदद मिलेगी।

जूली बोले-मंत्रिमंडल में खर्रा सबसे यूनिक, सरकार उनकी बात नहीं मानती

इस दौरान मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को लेकर बयान दिया। वे बोले- झाबर सिंह खर्रा पूरे मंत्रिमंडल की यूनिक चीज है। ऐसा लगता है जैसे उनकी सरकार ही उनकी बात नहीं मानती। लगता है उन पर अघोषित टीम बैठा रखी है जो उन्हें काम करने नहीं दे रही। वे सिर्फ बयान दे सकते हैं। विधानसभा में जो आश्वासन मंत्री खर्रा ने दिए उस पर अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ।

सरकार को लेकर वे बोले- बिजली और पानी महंगा करने की तैयारी में सरकार जुटी हुई है। बड़बोले बयान देने के अलावा कुछ नहीं कर रहे भाजपाई। दलितों, महिलाओं के प्रति छोटी सोच रखते हैं। नियमों के विरूद्ध परिसीमन करने का काम कर रहे हैं। हारे हुए भाजपाई कार्यक्रमों में अतिथि बनकर जा रहे और फीता काट रहे हैं।

Related Articles