[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डाडा फतेहपुरा में मनाई “भारत रत्न डाॅं भीमराव अम्बेडकर” की 134 वीं जयंती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डाडा फतेहपुरा में मनाई “भारत रत्न डाॅं भीमराव अम्बेडकर” की 134 वीं जयंती

डाडा फतेहपुरा में मनाई "भारत रत्न डाॅं भीमराव अम्बेडकर" की 134 वीं जयंती

खेतड़ी : संविधान के शिल्पकार बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ बाबा साहेब की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक, माल्यार्पण एवं केक काटकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर लाल एवं नाथा राम बबेरवाल रहे, उन्होंने बाबासाहेब के पद चिन्हों पर चलने के लिए आग्रह किया। मंच संचालन दिनेश सचिव ने किया तथा उनके विचारों एवं लक्ष्य कदमों पर चलने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में बजरंग ,गणेशाराम, भूपेंद्र, ग़ुलाब, नौरंग, लीलाराम, जयराम,वलकारी, जवाहरलाल ,बुलाराम, रामौतार, सत्यवीर, जीतु, बहादुर, सत्यनारायण, निरंजन, शेर सिंह,तुलसी राम दलीप,दिपचन्द गोठवाल सहित बबेरवाल युवा मंडल डाडा फतेहपुरा के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles