सांप के डसने से बुजुर्ग किसान की मौत:अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, खेत में काम करते समय हुआ हादसा
सांप के डसने से बुजुर्ग किसान की मौत:अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, खेत में काम करते समय हुआ हादसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के रतननगर थाना क्षेत्र के नाकरासर गांव में एक बुजुर्ग किसान की सांप के डसने से मौत हो गई। 71 वर्षीय पूर्णाराम सोमवार की सुबह अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उनके हाथ पर डस लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गए। पड़ोसी ने इस घटना की सूचना तुरंत परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को निजी वाहन से सरकारी डीबी अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने पूर्णाराम को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। नाकरासर निवासी संदीप ने बताया कि पूर्णाराम सुबह पांच बजे खेत गए थे। वह रोजाना की तरह खेत में काम कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।