खेतड़ी में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर:हलवाई के काम से जा रहे बाइक सवार की मौत, ढाणी भरगड़ान के पास हुआ हादसा
खेतड़ी में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर:हलवाई के काम से जा रहे बाइक सवार की मौत, ढाणी भरगड़ान के पास हुआ हादसा

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर में हलवाई का काम करने जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा थाना क्षेत्र के ढाणी भरगड़ान के पास रविवार रात 9ः30 बजे हुआ। मृतक की पहचान खरखड़ा निवासी शीशराम (50) के रूप में हुई है। शीशराम शादी-विवाह में हलवाई का काम करता था। हादसे के समय वो गोठड़ा में एक शादी समारोह में काम करने जा रहा था।
टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के पायलट सतीश मान और ईएमटी राहुल चौधरी ने घायल को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने शीशराम को मृत घोषित कर दिया।
परिवार में शीशराम के एक बेटा राजेश है और उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है। खेतड़ीनगर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। थानाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा रही है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।