सूरजगढ़ में धूमधाम से मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती
अंबेडकर भवन से प्रातः 8:00 बजे शुरू होगी वाहन रैली, प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित

सूरजगढ़ : प्रतिवर्ष की भांति 14अप्रैल को भी डॉ.भीमराव अंबेडकर समिति द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर का 134 वा जन्मोत्सव सूरजगढ़ स्थित वार्ड नंबर 11 के अंबेडकर भवन में जनाब रईस कुरैशी की अध्यक्षता में मनाया जाएगा। सचिव राधेश्याम चिरानिया ने बताया कि वाहन रैली प्रातः 8:00 बजे से अंबेडकर भवन से शुरू होगी जो पूरे कस्बे से गुजरेगी और अंबेडकर भवन में ही रैली का समापन होगा। संरक्षक मोतीलाल डिग्रवाल के अनुसार प्रातः 11:00 बजे से डॉ.अंबेडकर का जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्बहुजन समाज के स्थानीय पिचहतर वर्ष पूर्ण करने वाले पुरुषों तथा महिलाओं सहित विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा तथा छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। डिग्रवाल ने जयंती समारोह में अधिक संख्या में आने की अपील की है।