कुएं में गिरने से युवक की मौत:खेत पर काम करते समय हादसा, एक दिन बाद मिला शव
कुएं में गिरने से युवक की मौत:खेत पर काम करते समय हादसा, एक दिन बाद मिला शव

पाटन : हसामपुर में बंटाई पर लिए गए खेत में काम करते समय एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। घटना 8 अप्रैल की है। राजेश खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया। परिजन उसे काफी दिनों तक इधर-उधर ढूंढते रहे। गुरुवार शाम को जब घटना का पता चला, तब पुलिस को सूचना दी गई। थानाधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार, मृतक के भाई रिंकू प्रजापत ने पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।