भाभी ने दी देवर को केस में फंसाने की धमकी:पीड़ित दंपती ने एसपी से लगाई गुहार, जेठानी पर नशीले पदार्थ रखवाने का आरोप
भाभी ने दी देवर को केस में फंसाने की धमकी:पीड़ित दंपती ने एसपी से लगाई गुहार, जेठानी पर नशीले पदार्थ रखवाने का आरोप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के लोहसना बड़ा गांव में एक भाभी द्वारा देवर को परेशान करने का मामला सामने आया है। पीड़ित दंपती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। राजबाला पत्नी दिनेश ने बताया कि उनकी शादी को नौ साल हो गए हैं। दिनेश गांव के सरपंच के यहां मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता है। जेठानी रीना लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रही है। दोनों परिवार अलग-अलग मकानों में रहते हैं।
राजबाला के अनुसार रीना उनके घर पर पत्थर फेंकती है। वह दिनेश को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती है। रीना ने धमकी दी है कि वह उनके घर में नशीला पदार्थ रखवाकर पुलिस में शिकायत कर देगी। साथ ही रेप के झूठे मामले में फंसाने की भी धमकी देती है। पिछले दो महीनों से प्रताड़ना इतनी बढ़ गई है कि दंपती को घर छोड़ने की नौबत आ गई है। परिवार और गांव के लोगों ने रीना को कई बार समझाया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अब जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं। इसी कारण पीड़ित दंपती ने एसपी से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।