महात्मा फुले की जयंती मनाई:उदयपुरवाटी में सैनी समाज और एसएफआई ने किया कार्यक्रम का आयोजन
महात्मा फुले की जयंती मनाई:उदयपुरवाटी में सैनी समाज और एसएफआई ने किया कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सैनी समाज संस्था ने सैनी मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में सैनी समाज के अध्यक्ष केदारमल सैनी और पार्षद विश्वेश्वर लाल सैनी ने विचार रखे। एडवोकेट श्रवण सैनी समेत अन्य वक्ताओं ने महात्मा फुले के आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने समाज और देश हित में काम करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में शिंभू सैनी, मुकेश बागड़ी, बनवारीलाल सैनी और किसान नेता धन्नाराम सैनी मौजूद रहे। नरेश सैनी, भोलूराम सैनी, रामनिवास सैनी और भगवानाराम सैनी भी शामिल हुए।
एसएफआई तहसील कमेटी ने भी अलग से जयंती समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शिवा वर्मा, कैलाश तंवर, समीर अली, सुनील गुर्जर, कृष्ण सैनी, सुनील कुमार और शाहरुख ने हिस्सा लिया। सभी ने महात्मा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।