माली सैनी समाज ब्लॉक सिंघाना ने महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पर किया माल्यार्पण
माली सैनी समाज ब्लॉक सिंघाना ने महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पर किया माल्यार्पण

सिंघाना : माली सैनी समाज द्वारा महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सिंघाना ब्लॉक माली सैनी समाज के लोगों ने फुले सर्किल, ढाणा स्थित ज्योतिबा फुले और उनकी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया।
माली सैनी समाज के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने इस अवसर पर महात्मा फुले के समाज सुधार, शिक्षा प्रसार और महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को याद किया। महामंत्री विजेंद्र सैनी ने कहा, “ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले ने समाज में समानता और शिक्षा का जो अलख जगाया, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।”
इस दौरान महात्मा फुले के विचारों और उनके सत्यशोधक समाज की शिक्षाओं पर चर्चा की गई। उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे फुले दंपत्ति के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएंगे और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक एकता के संदेश के साथ हुआ। माली सैनी समाज ने भविष्य में फुले सर्किल के जीर्णोद्धार कराने एवं इस तरह के आयोजनों के माध्यम से महात्मा ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।
ब्लॉक अध्यक्ष डी पी सैनी, ढाणा सरपंच विकास सैनी, भोदन सरपंच प्रतिनिधि बिल्लू सैनी, महामंत्री लक्ष्मण सिंह सैनी, विजेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष रामकुमार सैनी, बाबुलाल सैनी, रामावतार हलवाई, मनोज कटारिया, सचिव शीशराम ठेकेदार,सहसचिव राजेश सैनी, संगठन मंत्री अशोक सैनी,सत्यवीर राज पुलिस, मुकेश सैनी, भागीरथ मल पंच,बनवारीलाल अध्यापक, जयदयाल, कुलड़ाराम, सुरेंद्र सैनी, महेश सैनी, रामप्रसाद, महिपाल सैनी, रणजीत, महादेव सैनी, अभिषेक सैनी, सुभाष हलवाई, केशव, नरेश कुमार, अशोक सैनी, पार्षद अशोक, मीडिया प्रभारी नरेश सैनी, महेंद्र सैनी, सहदेव, राजू सैनी, विशाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।