डॉक्टर भीम राव अंबेडकर और ज्योतिबा फुले की जयंती और रक्तवीर युवा समाजसेवी स्व. राकेश बेसरवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर हुआ 104 यूनिट रक्तदान ।
डॉक्टर भीम राव अंबेडकर और ज्योतिबा फुले की जयंती और रक्तवीर युवा समाजसेवी स्व. राकेश बेसरवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर हुआ 104 यूनिट रक्तदान ।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा और अजय वर्मा नुआ ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा ज्योतिबा फुले व भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित किए। और युवा समाज सेवी रक्तवीर स्व राकेश बेसरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्त का संग्रहण जीवन ज्योति रक्षा ब्लड बैंक झुंझुनूं द्वारा किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता पवन आलड़िया और डॉ राजवीर बेसरवाल ने जानकारी देते हुए कहा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है ,ताकि आए दिन दुर्घटनाओं में और बिमारियों में होने वाली ब्लड की कमी को कुछ हद तक दूर किया जा सके और महापुरुषों उनकी जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकें । पवन आलड़िया ने बताया की आज भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने 25 वी बार रक्तदान करके युवाओं के लिए मिसाल पेश की है।
आज के कार्यक्रम मे भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव रघुवीर जोसवाल माली समाज संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र शास्त्री डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सरोवा, अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के सरंक्षक महावीर सोनल, राकेश देवठिया, महावीर बेसरवाल, प्रो हरिराम आलड़िया, डॉक्टर श्याम प्रताप, डॉक्टर फरीद आलम, सेवानिवृत डिप्टी निरंजन प्रसाद आल्हा, मुकेश झाझडीया सरपंच, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतवीर सिंह बरवड़, AEN रामप्रताप बरवड़, बी डी ओ श्योपाल निर्मल, संदीप सैनी, पुष्पा बेसरवाल, ग्रामसेवक रेनू, वरिष्ठ अध्यापक रामकिशोर निर्मल, हितेश सैनी, अध्यापक सुनिल कलिया, विशाल आल्हा, योगेश कुमार टंडन, सुदर्शन, अशोक, नरेश सैनी, भारती बेसरवाल, ममता गर्वा, पिंकी बेसरवाल, अनिता, संदीप टंडन, प्रो हितेश सैनी, सुरेंद्र सैनी, संजय सैनी, नवनीत सैनी, गोपी राम सैनी, उपेंद्र सैनी, महेश जसरपुरा, शिवरतन चंदेलिया, इंद्राज, अमन, प्रमोद, ईरशाद देरवाला, नवीन शोभा का बास, सचिन किलानिया, शशिकांत, टोनी, सचिन बेसरवाल, योगेंद्र तुनवाल आदि मौजूद रहे ।