राजकीय स्कूल में पानी की समस्या होगी दूर:भामाशाह रामलाल सैनी के सहयोग से बनेगा जल मंदिर, शिलान्यास हुआ
राजकीय स्कूल में पानी की समस्या होगी दूर:भामाशाह रामलाल सैनी के सहयोग से बनेगा जल मंदिर, शिलान्यास हुआ

रींगस : रींगस के आभावास गांव स्थित सेठ मांगीलाल चंपालाल राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में छात्रों की पेयजल समस्या का समाधान होने जा रहा है। शुक्रवार को स्कूल में जल मंदिर का शिलान्यास किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि स्कूल में लंबे समय से पेयजल की समस्या चल रही थी। इस समस्या से अवगत कराने पर आभावास निवासी पटवारी रामलाल सैनी ने भामाशाह के रूप में जल मंदिर बनाने की सहमति दी। शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। समारोह में प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा के साथ उप प्राचार्य शंकर लाल माली और स्टाफ ने भामाशाह रामलाल सैनी का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भंवरलाल जाट, विनोद कुमार सैनी, भरत कुमार, लक्ष्मी नारायण चंवरिया, अर्जुन सिंह शेखावत सहित स्कूल स्टाफ और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।