चींचड़ोली के बनदेव मंदिर में हुआ रात्रि जागरण, आज होगा हवन व भंडारा
चींचड़ोली के बनदेव मंदिर में हुआ रात्रि जागरण, आज होगा हवन व भंडारा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : चींचड़ोली के दादा बनदेव मंदिर में गुरुवार रात्रि को अखिल भारतीय बुडानिया समाज की ओर से जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में भजन मंडली और कलाकारों की ओर से भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई ओर आकर्षक झांकी सजाई गई। कलाकारों ने अपनी सुरीली और मनमोहन आवाज के दम पर श्रद्धालुओं को देर रात तक जमाए रखा। शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में हवन, भंडारा एवं रागनी कम्पीटिशन का आयोजन होगा।