चिड़ावा में पानी को लेकर ग्रामीणों का विरोध:निजामपुरा-ओजटू की महिलाएं खाली मटके लेकर पहुंचीं जलदाय विभाग, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश
चिड़ावा में पानी को लेकर ग्रामीणों का विरोध:निजामपुरा-ओजटू की महिलाएं खाली मटके लेकर पहुंचीं जलदाय विभाग, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

चिड़ावा : चिड़ावा पंचायत समिति क्षेत्र के निजामपुरा तन ओजटू में पेयजल संकट गहरा गया है। बुधवार को ग्रामीणों ने जलदाय विभाग और पंचायत समिति में प्रदर्शन किया। महिलाएं खाली मटके लेकर विभाग पहुंचीं। उन्होंने जलदाय विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों के अनुसार वार्ड नंबर 7, 11 और 12 में पिछले तीन महीने से पानी की समस्या है। अंबेडकर स्कूल के पास स्थित कुएं की मोटर खराब होने के कारण पिछले 9 दिनों से बाहर रखी हुई है। विभाग ने अभी तक मोटर की मरम्मत नहीं करवाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि वे बार-बार चिड़ावा में अधिकारियों से मिलने आते हैं। मगर विभाग की उदासीनता के कारण समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। बुधवार दोपहर को ग्रामीण पहले जलदाय विभाग पहुंचे। वहां पता चला कि चिड़ावा पंचायत समिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चल रही है।
इसके बाद ग्रामीण पंचायत समिति पहुंचे। उन्होंने एसडीएम नरेश सोनी को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने संबंधित अधिकारी को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
प्रदर्शन में नरोत्तम, जयसिंह, विकास, सुनील जोशी, इंद्र, मुकेश, कृष्णा, बेदों, मेवा देवी, सुनीता, सुबीता, सावित्री और रामू मेघवाल सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।