[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किछोछा शरीफ के हजरत हाशमी मियां का फतेहपुर में जलसा:नमाज और आखिरत पर दिया जोर, कुरान और अहले बैत की एकता का संदेश दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

किछोछा शरीफ के हजरत हाशमी मियां का फतेहपुर में जलसा:नमाज और आखिरत पर दिया जोर, कुरान और अहले बैत की एकता का संदेश दिया

किछोछा शरीफ के हजरत हाशमी मियां का फतेहपुर में जलसा:नमाज और आखिरत पर दिया जोर, कुरान और अहले बैत की एकता का संदेश दिया

फतेहपुर : फतेहपुर के मोहल्ला तेलियान में हुसैनी वेलफेयर सोसायटी द्वारा मंगलवार रात को एक विशेष जलसे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किछोछा शरीफ, उत्तर प्रदेश से गाज़ी-ए-मिल्लत हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद हाशमी मियां अशरफी और सुब्हानी मियां अशरफी शामिल हुए।

हजरत हाशमी मियां ने अपने संबोधन में नमाज की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने आखिरत की जिंदगी के बारे में चिंतन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सहाबी मुस्तफा की निगाह से बनते हैं, केवल अमल से नहीं। गाज़ी-ए-मिल्लत ने अपनी तकरीर में कहा कि कयामत तक कुरान और अहले बैत एक साथ रहेंगे।

दूसरी कदीमी मस्जिद के इमाम मजहर अली साहब ने मनकबत और नात शरीफ पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कई प्रमुख धार्मिक हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें बापू सैय्यद हसन अली, मुफ्ती खालिद मिसबाही, पीर गुलाम नसीर, पीर इकरामुद्दीन, पीर आरिफ साहब, पीर अमजद हुसैन, शहर काजी गुलाम मुर्तजा, मुफ्ती सफीक अहमद और मौलाना जाबिर साहब शामिल रहे।

जलसे की निजामत फेजान सिद्धिकी साहब ने की। कार्यक्रम में स्थानीय उलेमा भी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने नबी की शान में अपने विचार प्रस्तुत किए।

Related Articles