[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व महात्मा ज्योतिबा फुले कि जयंती मनाने कि पूर्व तैयारी को लेकर बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व महात्मा ज्योतिबा फुले कि जयंती मनाने कि पूर्व तैयारी को लेकर बैठक

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व महात्मा ज्योतिबा फुले कि जयंती मनाने कि पूर्व तैयारी को लेकर बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : पीरामल गेट के नजदीक जोगेंद्र निवास कॉलोनी बगड़ में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व महात्मा ज्योतिबा फुले कि जयंती बनाने पर चर्चा कि गई भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती 14 अप्रैल सुबह 7 बजे पीरामल गेट पोस्ट ऑफिस के पास से प्रारंभ होकर मुख्य मार्केट होते हुए बी एल चौक, नगरपालिका , पुलिस थाना, बगड़ तिराहा होते हुए निर्मल कॉलोनी जातावाश पहुंचकर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करके वाल्मीकि बस्ती होते हुए अंबेडकर पार्क से खटीकान मोहल्ला से निमड़ी स्टैंड पर रैली का समापन किया जाएगा।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतवीर सिंह बरवड़ बताया कि जयंती का कार्यक्रम डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी शाखा बगड़ के तत्वाधान में किया जाएगा। वरिष्ठ अध्यापक रामकिशोर निर्मल बताया कि रैली समापन के तुरंत बाद निमड़ी स्टैंड बगड़ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में शामिल हुए जयंती के लिए सभी साथियों ने अपने सुझाव दिए और सामूहिक बनाने पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर सैनी समाज संस्था जिला अध्यक्ष महेंद्र शास्त्री, AEN रामप्रताप बरवड़, बी डी ओ श्योपाल निर्मल, उप प्रधानाचार्य पवन कुमार बुंदेला, राजेंद्र मेंहरनिया, अनिल आल्हा,रामकिशन आल्हा NRI, चतरूराम आल्हा, मदन आल्हा, शीशराम आल्हा, रविंद्र आल्हा, कांता प्रसाद चंदेलिया, आशाराम आल्हा, महेंद्र आल्हा, हजारीलाल, सुनिल, राजाराम , कैलाश, शिवरतन चंदेलिया, विक्षेप, माईराम, शुभकरण, विजय, प्रमोद, जोगेंद्र, विशाल, रामसिंह, अनुराग आल्हा, तपेंद्र, सेठी, सचिन, कुलदीप आल्हा, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles