सीकर में हत्या की कोशिश के मामले में 2 गिरफ्तार:पुलिस से बचने को भागे तो पैर टूटे, फरारी में जीणमाता दर्शन करने आ रहे थे
सीकर में हत्या की कोशिश के मामले में 2 गिरफ्तार:पुलिस से बचने को भागे तो पैर टूटे, फरारी में जीणमाता दर्शन करने आ रहे थे

सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बीते दिनों सीकर शहर में दिनदहाड़े हत्या करने की कोशिश के मामले में फरार चल रहे 10-10 हजार रुपए के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जीणमाता मेले के दौरान दर्शन करने के लिए आए हुए थे। ऐसे में पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
देसी कट्टे से फायर किया था
कोतवाली पुलिस के अनुसार 15 मार्च को रमेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपनी पत्नी और दोस्त के साथ गाड़ी से गांव से सीकर में डॉक्टर के पास दिखाने के लिए आया था। जैसे ही वह सीकर में श्रमदान मार्ग में डॉक्टर हाउस की गली में पहुंचा तो वहां जाम लगा था। इसी दौरान गाड़ी के पीछे से एक बाइक आई। जिन्होंने अपनी बाइक को रमेश की गाड़ी के आगे पटक दिया। इसके बाद बाइक सवार संजय धायल निवासी कोटड़ी धायलान ने रमेश को जान से मारने के लिए देसी कट्टे से फायर किया। लेकिन फायर नहीं हो सका। जैसे ही रमेश ने अपनी गाड़ी का गेट खोला तो वह देसी कट्टा नीचे गिर गया।
लात-घूंसों से मारपीट शुरू की
रमेश कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद संजय और उसके साथी ने चाकू और लात-घूसों से मारपीट करना शुरू कर दी। इस दौरान रमेश की पत्नी और उसके दोस्त जितेंद्र ने छुड़वाने की कोशिश की लेकिन इसके बाद भी दोनों बदमाश मारपीट करते रहे और रमेश के गले में पहने सोने की चेन तोड़कर ले गए। आरोपी अपनी बाइक को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
जीण माता के दर्शन करने पहुंचे थे
पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों को सहायता करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक किए। फुटेज और अन्य क्लू के आधार पर पुलिस आरोपियों के पीछे महाराष्ट्र भी पहुंची थी। लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग चुके थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी जीणमाता मेले में जीणमाता के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं।
पुलिस को देख भागने लगे
ऐसे में पुलिस ने गौरिया गांव में दोनों आरोपी संजय धायल उर्फ संजू (32) निवासी कोटड़ी धायलान और विकास गुर्जर उर्फ लॉरेंस(22) निवासी पिचयनवासी का बस से उतरते ही पीछा करना शुरू कर दिया। लेकिन पुलिस को आता देख दोनों आरोपी भागने लगे। करीब दो से ढाई किलोमीटर भागने के बाद आरोपी एक दीवार को कूदने के लिए उस पर चढ़ गए। लेकिन दोनों आरोपी उस दीवार से जैसे ही कूदे तो दोनों गिर पड़े। जिससे दोनों का एक-एक पैर फ्रैक्चर हो गया।
आरोपी की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल विकास की रही। टीम में कोतवाली पुलिस थाने से SHO सुनील कुमार जांगिड़, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल दुर्गाराम, कॉन्स्टेबल दिनेश, दलीप शामिल थे। वहीं डीएसटी टीम से इंचार्ज विरेंद्र यादव,हेड कॉन्स्टेबल जुगन,अशोक,हरीश, रमेश और विजयपाल शामिल रहे।