[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीवरेज कार्य 15 दिनों से बंद:श्रीमाधोपुर में उड़ती धूल से व्यापारियों और राहगीरों को परेशानी, नगरपालिका को दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

सीवरेज कार्य 15 दिनों से बंद:श्रीमाधोपुर में उड़ती धूल से व्यापारियों और राहगीरों को परेशानी, नगरपालिका को दिया ज्ञापन

सीवरेज कार्य 15 दिनों से बंद:श्रीमाधोपुर में उड़ती धूल से व्यापारियों और राहगीरों को परेशानी, नगरपालिका को दिया ज्ञापन

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य पिछले 15 दिनों से रुका हुआ है। चौपड़ बाजार से खंडेला बाजार तक खुदी सड़कों से उड़ती धूल ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। खंडेला बाजार के व्यापारियों ने आज बुधवार शाम को नगरपालिका के ईओ डॉ. अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सड़क से धूल हटाने या पर्याप्त मात्रा में पानी का छिड़काव करने की मांग की है।

व्यापारी जुगलकिशोर चौधरी, मुरारीलाल सोनी, घनश्याम और अन्य ने बताया कि धूल से लोगों को एलर्जी, खांसी और सांस की समस्याएं हो रही हैं। मास्क लगाने के बावजूद धूल के कण आंखों में जलन पैदा कर रहे हैं। सड़क किनारे दुकानदारों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं। वाहनों के गुजरने से उड़ती धूल दुकानों में जा रही है। इससे सामान खराब हो रहा है। ग्राहक धूल से सने सामान को खरीदने से मना कर रहे हैं।

नगरपालिका के ईओ डॉ. अशोक कुमार ने आश्वासन दिया है कि निर्माण कार्य के दौरान नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाएगा। सीवर लाइन बिछाने वाली कंपनी को मिट्टी हटाने और पानी के छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles