नन्हे आहिल ओर बहन इशरत की ईद बनी बनी चर्चा का विषय
नन्हे आहिल ओर बहन इशरत की ईद बनी बनी चर्चा का विषय

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब अली खान
फतेहपुर : रमजान के पवित्र महीने में बच्चों में रोज़े रखने का उत्साह बड़ी संख्या में देखने को मिला, अक्सर छोटे बच्चे शरारत करने व खेल कूद में मस्त रहते हैं, वहीं फतेहपुर शेखावाटी के मोहल्ला धोबियान के नन्हे मुन्ने बच्चे आहिल व उसकी बहन इशरत दोनों ने रमजान के रोज़े भी रखे ओर एतिहाद के साथ अपने घर परिवार वालों से नेक अमाल और अच्छे सलूक व सादगी के साथ पूरे रमजान इबादत में मशगूल रहे, ऐसे आहिल इशरत को उनके नेक काम के लिए सराहा जा रहा है और माहौल इस कदर बना कि मोहल्ले के लोग व रिश्तेदार अहबाब सभी ने बहुत दुआएं दी और खूब प्यार जताया, बच्चों के वालिद वसीम खुद हाफ़िज़ ए कुरआन है और मां याशमीन व दादी मदीना भी बच्चों को दीन ओर दुनिया की तालीम में हमेशा आगे रखती हैं ।