हिंदू रीति रिवाज से घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी
हिंदू रीति रिवाज से घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : निकटवर्ती ग्राम गुड़ा ढहर की खानलिया ढाणी में रामस्वरूप सैनी की दो बेटियां पूजा, खुशबू की शादी 6 अप्रैल को होनी है जिसे बेटीयों को हिंदू रीति रिवाज व समाज के अनुसार घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली। बेटियों को भी बेटों के बराबर हक व सम्मान दिया जा रहा है। समाज में कहा जाता है कि जब बेटी शादी लायक हो जाती है और शादी के बाद जब अपनी मायका का घर छोड़कर अपने ससुराल जाती है तो उसे समाज में पराया धन कहा जाता है सोमवार मध्य रात्रि रामस्वरूप सैनी की दो बेटियों की बिंदोरी डीजे बजाकर, गीत गाकर नाचते गाते निकाली। इस अवसर पर दादी मां सुंदरी देवी, मां कमला देवी, ताऊ चौथमल सैनी, कमली देवी, चाचा चाची रोहिताश, सांवरमल, संतोष, सुमित्रा देवी, भाई-भाभी राजेंद्र सैनी, महेश सैनी, नरेश गुढा, कुलदीप, मंदीप, सचिन, विजेश, बंटी, राहुल, दलीप, सुमन, सोनम आदि मौजूद थे।