ककराना में धूमधाम से निकली गणगौर की सवारी
सीकर एकेडमी ने जीता वॉलीबॉल का फाइनल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : ककराना में सोमवार शाम को गणगौर की शाही सवारी बड़ी धूमधाम से निकली। गणगौर की सवारी दर्शन सिंह शेखावत के घर से शुरू होकर मुख्य बस स्टैंड होती हुई मेले में पहुंचकर महिलाओं व नव विवाहितों ने मांगलिक गीत गाए व पूजन कर सतीवाली ढाणी में ईसर गणगौर का विसर्जन किया। मेले में सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने मेले का लुफ्त उठाया वह भाग लिया। मेले का आयोजन प्रभाती लाल सैनी के नेतृत्व में किया गया। मेले का उद्घाटन महल वाले महावीर सिंह शेखावत मैं फिता काटकर किया मेला कमेटी को ₹2100 नगद भेंट किया।
कुश्ती दंगल के कोच बंजरग पहलवान,बनवारी लाल शर्मा थे कालोटा के जोरावर गुर्जर ने अंतिम कुश्ती 1100 रुपए की जीती। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के कोच बाबूलाल के नेतृत्व में फाइनल मुकाबला आबूसर व सीकर एकेडमी के बीच खेला गया। सीकर की टीम विजय रही विजेता टीम को 5100 रुपये उप विजेता को 3100 रुपए नगद पुरस्कार भेंट किए। मेले में पहलवान, खिलाड़ी, दुकानदारों के लिए दिन भर चला निःशुल्क भंडारा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिल्ली व हरियाणा के मोहन महरिया पार्टी के कलाकार मोहन महरिया,आरती शर्मा, डांसर सुनिता बेबी,माही शेखावाटी सुरेन्द्र माली कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मेले में ककराना, दिपपुरा, नेवरी, चंवरा, गुड़ा, पौंख, कांकरिया, गढला, माधोगढ़ आदि गांव से काफी संख्या में लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया।
इस दौरान महावीर सिंह शेखावत, गोवर्धन सिंह कुमावत, भरत सिंह कटारिया, देवेंद्र कुमार सैनी, रविंद्र सैनी, प्रभु दयाल सैनी अध्यापक, नागरमल सैनी गुलाबपुरा, उप सरपंच कमल स्वामी, सागर मल गुर्जर प्रधानाचार्य, संपत लाल योगी, गिरदावरी हीरालाल, बजरंग सिंह शेखावत, जनक पाल सिंह आदि मौजूद रहे।