झुंझुनूं में राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 निवेश उत्सव:राजस्थान दिवस समारोह के मौके पर हुआ आयोजन, 10 निवेशकों को किया सम्मानित
झुंझुनूं में राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 निवेश उत्सव:राजस्थान दिवस समारोह के मौके पर हुआ आयोजन, 10 निवेशकों को किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर झुंझुनूं में राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 के अंतर्गत निवेश उत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला उद्योग और वाणिज्य केंद्र, रीको और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य जिले में निवेश को बढ़ावा देना और स्थानीय उद्यमियों को सम्मानित करना था। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रामवतार मीणा और भाजपा के जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी थे। जिले में निवेश करने वाले उद्यमियों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर 10 निवेशकों को सम्मानित किया गया।
65 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे
राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत झुंझुनूं जिले में कुल 65 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। इनमें से 10 एमओयू के अंतर्गत उत्पादन कार्य सफलतापूर्वक शुरू हो चुका है। जिला उद्योग अधिकारी नानूराम ने बताया कि अब तक जिले में 118 करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है, जिससे 1000 से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं। निवेश को और अधिक प्रोत्साहित करने और शेष 25 परियोजनाओं को धरातल पर लाने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिला उद्योग अधिकारी नानूराम ने बताया कि यह उत्सव झुंझुनूं के आर्थिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह निवेश उत्सव झुंझुनूं के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा।