[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

CM बोले- कई निवेशक फोन नहीं उठा रहे:राइजिंग राजस्थान को लेकर कहा- दोबारा MoU करते हुए ध्यान रखेंगे; हमारा भी समय खराब होता है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

CM बोले- कई निवेशक फोन नहीं उठा रहे:राइजिंग राजस्थान को लेकर कहा- दोबारा MoU करते हुए ध्यान रखेंगे; हमारा भी समय खराब होता है

CM बोले- कई निवेशक फोन नहीं उठा रहे:राइजिंग राजस्थान को लेकर कहा- दोबारा MoU करते हुए ध्यान रखेंगे; हमारा भी समय खराब होता है

जयपुर : राइजिंग राजस्थान को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- कई निवेशक ऐसे हैं, जिन्हें हम फोन कर रहे हैं तो फोन नहीं उठा रहे हैं। ईमेल कर रहे हैं तो उसका जवाब नहीं दे रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाएगा और उनकी सूची तैयार की जाएगी। सीएम ने आगे कहा, हम तो सभी का स्वागत कर रहे हैं, लेकिन लोग जवाब नहीं दे रहे हैं। इससे उनका भी समय खराब हो रहा है और हमारा भी समय खराब होता है। अगर ऐसे लोगों के दोबारा एमओयू के लिए नाम आए तो ध्यान रखा जाएगा।

उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा- बॉल नई थी, पिच नई थी, हमारी टीम के कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज भजनलाल जी ने देखकर बॉल को खेला। जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सीएम भजनलाल के साथ कई मंत्री शिरकत करने पहुंचे। पिछले साल 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया था।

राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 इवेंट में सीएम भजनलाल शर्मा ने निवेशकों से कहा कि वे अपनी समस्याएं हमें बताएं।
राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 इवेंट में सीएम भजनलाल शर्मा ने निवेशकों से कहा कि वे अपनी समस्याएं हमें बताएं।

कार्यक्रम में सीएम ने कहीं ये 2 बड़ी बातें…

  • 1. परेशानियां भी हमें बताएं:सीएम भजनलाल शर्मा ने निवेशकों से कहा- चाहता हूं कि आप उन परेशानियों को भी हमें बताएं, जिनका सामना आपको करना पड़ता है। आपका यह कहना है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट में समस्याएं आएंगी। हॉल के बाहर एक टेबल आपको एक पेपर मिलेगा। इसमें आप अपनी समस्याएं लिखकर हमें बताएं। इन पेपर्स को मैं खुद देखूंगा।
  • 2. राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर:सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर खोलने की घोषणा की। ये चैप्टर देश के अलग-अलग प्रदेशों में और कई देशों में खुलेंगे। राजस्थान फाउंडेशन प्रवासी राजस्थानियों के संपर्क में रहकर काम करता है।
उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा- एमओयू धरातल पर उतारेंगे।
उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा- एमओयू धरातल पर उतारेंगे।

राज्यवर्द्धन बोले- अब चौके-छक्के लगाने का समय

उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा-राइजिंग राजस्थान समिट के बाद कई लोगों ने मुझसे कहा कि समिट तो हो गई। सबसे बड़ा काम तो खत्म हो गया। अब उद्योग में और क्या बचा है। यह पुरानी सोच से ग्रसित लोग हैं क्योंकि काम तो अभी शुरू हुआ है।

उन्होंने क्रिकेट की भाषा में कहा- बॉल नई थी, पिच नई थी, हमारी टीम के कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज भजनलाल जी ने देखकर बॉल को खेला। यहां तक पहुंचे। अब चौके और छक्के लगाने वाला समय आया है। आपके एमओयू तो धरातल पर उतरेंगे ही, क्योंकि इसमें राजस्थान का ही हित है।

Related Articles