[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डीबी अस्पताल में बायोवेस्ट डंपिंग का मामला:दो बाइक सवार युवकों ने फेंका मेडिकल कचरा, CCTV कैमरे में कैद; पुलिस ने की जांच शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डीबी अस्पताल में बायोवेस्ट डंपिंग का मामला:दो बाइक सवार युवकों ने फेंका मेडिकल कचरा, CCTV कैमरे में कैद; पुलिस ने की जांच शुरू

डीबी अस्पताल में बायोवेस्ट डंपिंग का मामला:दो बाइक सवार युवकों ने फेंका मेडिकल कचरा, CCTV कैमरे में कैद; पुलिस ने की जांच शुरू

चूरू : चूरू के सरकारी डीबी अस्पताल में शनिवार को दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने अस्पताल परिसर में बायोमेडिकल वेस्ट फेंक दिया। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि काली बाइक पर सवार दो युवक अस्पताल के मुख्य द्वार से अंदर आए। वे नई इमरजेंसी बिल्डिंग होते हुए ट्रॉमा सेंटर के सामने पहुंचे। वहां उन्होंने काले रंग की थैली फेंकी और ऑक्सीजन प्लांट के पास से होते हुए पुरानी इमरजेंसी से बाहर निकल गए।

जब अस्पताल प्रशासन ने मौके पर जाकर थैली की जांच की, तो उसमें खून से सना प्लास्टर, इंजेक्शन, सिरिंज और अन्य मेडिकल कचरा मिला। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार का कहना है कि यह अस्पताल को बायो वेस्ट निस्तारण के मामले में बदनाम करने की कोशिश है।

अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में डीएसपी सुनील झाझड़िया को शिकायत की है। पुलिस अब अस्पताल के सामने और पुलिस लाइन गेट के पास लगे अभय कमांड सेंटर के हाई क्वालिटी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। बाइक नंबर के आधार पर आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles