करीब 07 वर्षों से फरार स्थायी वारण्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
करीब 07 वर्षों से फरार स्थायी वारण्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
सुजानगढ़ : जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड के खिलाफ विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ दिनेश कुमार आरपीएस, वृताधिकारी वृत सुजानगढ दरजाराम आरपीएस के निकट सुपरविजन में बेगाराम मीणा, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी सुजानगढ के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित की गयी। गठित टीम प्रभारी रमेश कुमार एचसी 40 मय संजय कुमार कानि 907 द्वारा अनवान किशनलाल बनाम रणजीत प्रकरण सं. 942/2018 में वांछित स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी रणजीत पुत्र आसुराम नायक उम्र 35 साल निवासी भोजलाई बास, कब्रिस्तान के पास, वार्ड नं. 40 सुजानगढ की तलाश विभिन्न स्थानो पर की गयी। वारण्टी को रोही बडाबर से दस्तयाब किया जाकर गिरफतार किया गया। उक्त वारण्टी करीब 7 साल से फरार चल रहा था, जिसको अनवरत प्रयासों के बावजूद टीम द्वारा गिरफतार किया गया।