चूरू कलेक्टर स्कॉच अवॉर्ड-2025 से सम्मानित:340 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र विकसित कर बच्चों को दी डिजिटल शिक्षा
चूरू कलेक्टर स्कॉच अवॉर्ड-2025 से सम्मानित:340 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र विकसित कर बच्चों को दी डिजिटल शिक्षा

चूरू : चूरू के जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को बच्चों के सर्वांगीण विकास और डिजिटल लर्निंग के लिए स्कॉच अवॉर्ड-2025 से सम्मानित किया गया है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में समीर कोचर ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ. नरेन्द्र शेखावत ने बताया कि सुराणा को बढ़ता बचपन कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अवॉर्ड समिट-2025 में चुना गया। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत 340 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र विकसित किए गए हैं।
इन केंद्रों में बाल अनुकूल चित्रकारी की गई है। बच्चों के लिए खिलौने, फर्नीचर और ऑडियो-वीडियो सामग्री उपलब्ध कराई गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण देकर उनकी कार्यक्षमता बढ़ाई गई है।
रॉकेट लर्निंग संस्था के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डिजिटल शिक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए ईसीसीई गतिविधियां डिजिटल माध्यम से करवाई जा रही हैं। बच्चों के माता-पिता को वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़कर डिजिटल शिक्षण की जानकारी दी जाती है। चूरू में कामकाजी माता-पिता के बच्चों की देखभाल के लिए फुलवारी (क्रेच) की सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है।