नीमकाथाना जिला हटाने का विरोध, वापस बहाली की मांग:46 दिनों से चल रहा धरना, प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए
नीमकाथाना जिला हटाने का विरोध, वापस बहाली की मांग:46 दिनों से चल रहा धरना, प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए

नीमकाथाना : नीमकाथाना को जिला बनाए रखने की मांग को लेकर छावनी आजाद चौक पर आंदोलन तेज हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। क्रमिक भूख हड़ताल पर मदनलाल सैनी, प्रहलाद सैनी, गोपाल सैनी समेत कई लोग बैठे हैं।
मदनलाल सैनी ने कहा कि क्षेत्रवासी नीमकाथाना को जिला यथावत रखने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस मुद्दे को नजरअंदाज करती है, तो पूरे सीकर संभाग में असंतोष बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की छवि खराब होगी।
नंदलाल सैनी ने आरोप लगाया कि सरकार ने अन्यायपूर्ण तरीके से जिला निरस्त किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से जनता में भारी आक्रोश है। सरकार यह भी नहीं बता पा रही है कि किन मापदंडों की कमी के कारण जिले को निरस्त किया गया है।
धरने को नरेश मोदी, घासीराम गुप्ता, अतर सिंह, अशोक कुमार सैनी समेत कई लोगों ने समर्थन दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्षों से नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग की जा रही थी, लेकिन सरकार ने जनता के साथ अन्याय किया है।