राधा कृष्णा ग्रुप द्वारा गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन
राधा कृष्णा ग्रुप द्वारा गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राधा कृष्णा ग्रुप की ओर से गणगौर महोत्सव का आयोजन जोशी गेस्ट हाउस में बड़े धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक रंगों और उत्सव के जश्न से भरपूर था, जिसमें महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत गणेश वंदना के साथ हुई, जिसके बाद सुहाग के प्रतीक भगवान शिव और गौरा माता का 16 श्रृंगार कर राधा कृष्णा ग्रुप की सभी महिलाओं ने उन्हें रिझाया। इस अवसर पर करीब 60-65 महिलाओं ने गणगौर माता के भजन और नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं।
इस कार्यक्रम में कविता सेवका, रेखा रूथला, प्रतिभा सोती, लक्ष्मी जोशी, क्षमा शाह, दीक्षा, ज्योति बगड़िया, सरला सोनी, शीतल, सुमित्रा, बेबी करमा, माया, सुमन पंसारी समेत कई महिलाओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया।
कार्यक्रम में स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आयोजन किया गया, जिसका बाहर से आए हुए मेहमानों ने खूब आनंद लिया। ग्रुप एडमिन कविता सेवका ने कहा कि हमारी संस्कृति इसी तरह के त्योहारों और आयोजनों के माध्यम से जीवित रहती है और यह आने वाली पीढ़ियों को अपने सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का काम करती है।
आए हुए मेहमानों ने इस तरह के आयोजनों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी किए जाने चाहिए ताकि बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानने और समझने का अवसर मिले।