[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में जल संकट पर आक्रोश:एआईडीवाईओ कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, कुंभाराम नहर से जोड़ने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में जल संकट पर आक्रोश:एआईडीवाईओ कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, कुंभाराम नहर से जोड़ने की मांग

पिलानी में जल संकट पर आक्रोश:एआईडीवाईओ कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, कुंभाराम नहर से जोड़ने की मांग

पिलानी : पिलानी में पेयजल संकट को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीवाईओ) के कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। एआईडीवाईओ के विष्णु वर्मा ने बताया कि पिलानी में जल संकट पिछले 10 वर्षों से जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कुंभाराम नहर परियोजना पर जन प्रतिनिधि और राजनीतिक दल अपने वादे भूल गए हैं।

विरोध प्रदर्शन के बाद सौंपे गए ज्ञापन में संगठन ने कई मांगें रखी हैं। इनमें वार्डों में टंकियों में नियमित जल आपूर्ति, आबादी के अनुसार टंकियों की संख्या में वृद्धि और नल से पानी की सप्लाई का समय बढ़ाना शामिल है। साथ ही बोरिंग की मोटरों की गुणवत्ता जांच और पिलानी को कुंभाराम नहर से जोड़ने की मांग भी की गई है। प्रदर्शन में सीमा शर्मा, वेदकौर, माया, राजबाला, निशा, तैयब भाटी, शाहरुख अली समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं में जल संकट को लेकर भारी आक्रोश देखा गया।

Related Articles