फतेहपुर में ब्लॉक कांग्रेस की बैठक:जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से गठन विस्तार और मजबूती पर की चर्चा
फतेहपुर में ब्लॉक कांग्रेस की बैठक:जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से गठन विस्तार और मजबूती पर की चर्चा

फतेहपुर : फतेहपुर के कांग्रेस कार्यालय में रविवार को ब्लॉक कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष छोटेलाल महिचा ने बताया कि बैठक में पार्टी की रीति-नीति और संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष गठाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हर कार्यकर्ता का सम्मान करती है। उन्होंने कार्यकारिणी के विस्तार की योजना पर भी चर्चा की। बैठक में विधायक आकम अली खान ने नगर परिषद पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि परिषद अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे ठेला व्यवसायियों को परेशान कर रही है। उन्होंने मांग की कि बड़े कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई की जाए, न कि गरीब मजदूरों पर।

कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी रियाजत अली खान, पीसीसी सदस्य महावीर मेव, नगर परिषद सभापति मुस्ताक नजमी, रामगढ़ पालिका अध्यक्ष दुदाराम चोहला समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।