यूडीएच मंत्री बोले- नवंबर तक होंगे नगर निकाय चुनाव:एक देश एक चुनाव को लेकर कहा- देखते जाइए, आपकी आंखों के सामने ही होगा
यूडीएच मंत्री बोले- नवंबर तक होंगे नगर निकाय चुनाव:एक देश एक चुनाव को लेकर कहा- देखते जाइए, आपकी आंखों के सामने ही होगा

नीमकाथाना : राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्र झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राजस्थान में नवंबर तक नगर निकाय के चुनाव करा लिए जाएंगे। साथ ही विपक्ष की ओर से एक राज्य एक चुनाव को लेकर दिए जा रहे बयानों का भी जबाव दिया। मंत्री झाबर सिंह खर्रा रविवार दोपहर 3 बजे नीमकाथाना पहुंचे। जहां उन्हें एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करनी थी। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
इस दौरान भास्कर के नगर निकाय चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा-
मई तक निकायों का पुनर्गठन पूरा कर लिया जाएगा। अगस्त-सितंबर तक मतदाता सूची का काम पूरा होगा। इसके बाद नवंबर तक हम एक राज्य एक चुनाव के तहत नगर निकाय के चुनाव करा लेंगे
इस दौरान विपक्ष की ओर से एक देश और एक चुनाव को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘देखते जाइए, आपकी आंखों के सामने ही होगा।’
बोले- आनन फानन में घोषित किए जिले
वहीं नीमकाथाना जिले को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा- ये राज्य सरकार का नीतिगत निर्णय है। राज्य सरकार का मानना है कि घर चलाने से पहले व्यक्ति जेब की क्षमता देखता है। वैसे ही राज्यों को प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार से पहले राज्य की आर्थिक स्थिति देखनी चाहिए। गत सरकार ने आनन फानन में जिले भी घोषित किए। संभाग भी घोषित किए।
एक जिला पूर्ण रूप से अस्तित्व में आए, इसके लिए न्यूनतम 5000 करोड़ की आवश्यकता पड़ती है। अब 19 जिलों के लिए कितने पैसे की आवश्यकता थी। आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं। बता दें कि 10 जुलाई 2024 को राजस्थान की भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करने दौरान ‘वन स्टेट वन इलेक्शन’को लेकर घोषणा की थी।