[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो मासूमों को लेकर कुंड में कूदी मां:3 साल की बेटी, 1 साल के बेटे की डूबने से मौत; पारिवारिक कलह के चलते उठाया कदम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीचूरूझुंझुनूंटॉप न्यूज़

दो मासूमों को लेकर कुंड में कूदी मां:3 साल की बेटी, 1 साल के बेटे की डूबने से मौत; पारिवारिक कलह के चलते उठाया कदम

दो मासूमों को लेकर कुंड में कूदी मां:3 साल की बेटी, 1 साल के बेटे की डूबने से मौत; पारिवारिक कलह के चलते उठाया कदम

चूरू : पारिवारिक कलह के चलते एक विवाहिता अपने दो बच्चों को लेकर कुंड में कूद गई। डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। जबकि विवाहिता को परिजनों ने कुंड से सुरक्षित निकाल लिया। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। घटना चूरू की रतनगढ़ तहसील के गांव मैणासर में रविवार को हुई।

रतनगढ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि मैणासर निवासी मोहम्मद खालिद (23) ने रिपोर्ट दी कि वह और उसका बड़ा भाई मोमीन एक ही घर में साथ-साथ रहते हैं। रविवार सुबह करीब 11 बजे उसकी भाभी नरगिस (28) अपनी 3 साल की बेटी अलीशपा और 1 साल के बेटे इबरार ​​​​को लेकर घर में बने कुंड में कूद गई। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को कुंड से बाहर निकाला। तीनों को निजी वाहन से जालान अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने अलीशपा व इबरार को मृत घोषित कर दिया। जबकि नरगिस इलाज शुरू किया।

रतनगढ़ पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपे शव।
रतनगढ़ पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपे शव।

थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का होना सामने आया है। 5 साल पहले नरगिस को मोमीन की शादी हुई थी। मोमीन के उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। मगर काफी सालाें से यहीं रहते हैं। इनका यहीं पर घर बना हुआ हैं। मोमीन मैणासर में रेडिमेड कपड़ों की दुकान चलाता है। दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Articles