नीमकाथाना में गांजा तस्कर गिरफ्तार:स्विफ्ट डिजायर में 2.5 किलो गांजा बरामद, एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज
नीमकाथाना में गांजा तस्कर गिरफ्तार:स्विफ्ट डिजायर में 2.5 किलो गांजा बरामद, एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज

नीमकाथाना : नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी से 2.530 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी की पहचान ढाणी मण्डावाली तन सिरोही निवासी विकास उर्फ दारासिंह के रूप में हुई है। कोतवाली थाना अधिकारी राजेश गजराज के अनुसार, पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली। एक व्यक्ति ढाणी मण्डावाली में अपने घर के बाहर गाड़ी में गांजा लेकर खड़ा था। वह इसे कहीं ले जाने की फिराक में था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने आरोपी और उसकी स्विफ्ट डिजायर वीडीआई कार की तलाशी ली। कार से 2.530 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा और कार दोनों को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में मामले की जांच चल रही है। पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि गांजे का नेटवर्क कहां तक फैला है।