पिलानी में हिंदू क्रांति सेना की रैली:शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की 95वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी, श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे युवा
पिलानी में हिंदू क्रांति सेना की रैली:शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की 95वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी, श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे युवा

पिलानी : देश के महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की 95वीं पुण्यतिथि पर रविवार को पिलानी में कई कार्यक्रम होंगे। हिन्दू क्रान्ति सेना द्वारा रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली हिन्दू क्रान्ति सेना कार्यालय से शुरू होकर उत्सव मैदान, मुख्य बाजार, निहाली चौक और बड़ चौक से होते हुए निकाली जाएगी।
प्रदेशाध्यक्ष विकास डूमोली के नेतृत्व में रैली भगत सिंह सर्किल पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेगी। रैली की तैयारियों में लोकेश डाडा, प्रशांत, राहुल रूथला, रवि, यमन, मोहित, कुणाल और नवीन रामपुरा सहित कई पदाधिकारी जुटे हैं।
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीवाईओ) सरावगी गेस्ट हाउस में श्रद्धांजलि कार्यक्रम करेगा। संगठन के शंकर दहिया ने बताया कि इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। श्री गोपीनाथ मन्दिर संघ समेत अन्य सामाजिक संगठन और शिक्षण संस्थान भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।