मेहाड़ा पुलिस ने डंफर के टायर व डीजल चोरी के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों से चुराये गये सात टायर सहित जैक व जैक रॉड को किया बरामद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
मेहाडा : मेहाड़ा पुलिस ने डंफर के टायर व डीजल चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से चुराये गये सात टायर सहित जैक व जैक रॉड को बरामद किया। थाना अधिकारी भजनाराम ने बताया कि 11 मार्च 25 मुकेश कुमार जाट गांव माईवाला, जिला चरखी दादरी हरियाणा ने मामला दर्ज करवाया था कि मेरी गाडी जो कि मैने डाईवर को चलाने के लिए दे रखी थी डस्ट सप्लाई के लिए जो कि डाईवर मेरी गाडी मे से 8 टायर और जैक 20 हजार रुपए का डीजल बेच कर फरार हो गया और गाडी मे कागज भी नहीं मिले और गाड़ी हमें नीमकाथाना रोड़ देवनारायण सावडी होटल के नजदीक मिली है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।थानाधिकारी भजनाराम के नेतृत्व मे चोरी की घटना की गंभीरता लेते हुए मुल्जिमान की तलाश हेतू टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुल्जिमान की तलाश संभावित स्थानों पर की गई एवं टीम द्वारा आरोपीगण का लगातार पिछा कर अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप घटना में शरीक मुख्य आरोपी गुरूसाबसिंह को अमृतसर(पंजाब) से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया किया एवं उक्त मुल्जिम की निशादेही से घटना मे शरीक अन्य आरोपी जयदयाल, ईश्वरसिंह को गिरफ्तार कर डंफर के चोरी किये गये कुल सात टायर मय रीम व जैक व जैक राड को बरामद कर आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।