ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता का आज आखिरी दिन
विजेताओं को मिलेगा नगद इनाम, सभी प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाण पत्र
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में उपभोक्ता संरक्षण जागरूकता सप्ताह के तहत जारी ऑनलाइन ‘स्लोगन लिखो ईनाम पाओ’ प्रतियोगिता का आज यानी शुक्रवार को आखिरी दिन है। शुक्रवार को रात्रि 12 बजे तक https://forms.gle/y4fu9hhdeecxGbYCA लिंक पर क्लिक करके प्रतियोगिता में अपना स्लोगन सबमिट किया जा सकता है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से नकद इनाम दिए जाएंगे। जिला आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।