खेतड़ी नगर थाने में समाजसेवी प्रीतम शर्मा द्वारा लगवाये गये वॉटर कुलर का विधायक ईजी.धर्मपाल गुर्जर ने किया उदघाटन
खेतड़ी नगर थाने में समाजसेवी प्रीतम शर्मा द्वारा लगवाये गये वॉटर कुलर का विधायक ईजी.धर्मपाल गुर्जर ने किया उदघाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी नगर थाना परिसर में मंगलवार को समाजसेवी प्रितम शर्मा तातीजा द्वारा वाटर कुलर भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने वाटर कुलर का विधिवत रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि तातीजा निवासी भामाशाह प्रितम शर्मा ने अपने पिता सुबेदार जगमाल शर्मा की याद में वाटर कुलर एवं पानी की टंकी भेंट की है। यह कदम बहुत ही सराहनीय।भामाशाह प्रितम शर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम में थाने में आने-जाने वालों को पीने के पानी की काफी परेशानी होती थी, आमजन की समस्या को देखते हुए थाना परिसर में वाटर कुलर पानी की टंकी सहीत पिता की याद में भेंट किया। एएसआई विजय भडिया ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर समाज सेवी हरीराम गुर्जर, बबलू अवाना, धर्मा पहलवान, राजवीर, एचसी महिपाल, शुशिला, सरोज, मनीष, चंद्रपाल आदि मौजूद थे।