लीखवा में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:पहले मैच में लीखवा ने छापड़ा को हराया, 18 टीमों के बीच होगा मुकाबला
लीखवा में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:पहले मैच में लीखवा ने छापड़ा को हराया, 18 टीमों के बीच होगा मुकाबला

पिलानी : पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र के लीखवा गांव में स्व. रणवीर सिंह रेवाड़िया की छठी पुण्यतिथि पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में जिले की 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं। रणधीर सिंह बुडानिया, विजय मील काली पहाड़ी, रामफल पंघाल और सूबेदार बच्चन सिंह शेखावत ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच लीखवा और छापड़ा के बीच खेला गया, जिसमें लीखवा की टीम ने छापड़ा को 70 रन से हराया।

कार्यक्रम के दौरान स्व. रणवीर सिंह रेवाड़िया के परिवार के सदस्यों को माला और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। लीखवा खेल मैदान में उनकी प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव भी रखा गया।
समारोह में कर्ण सिंह, साधुराम, राकेश संगवान, राजू खींची, सज्जन सिंह, राजपाल वर्मा, वीर सिंह भरिंडा, मनोहर सिंह, मातुराम सिंघल, मुंशी रेवाड़िया, शीशराम रेवाड़िया, अंकित रेवाड़िया, मनजीत रेवाड़िया, अभिनव रेवाड़िया, विजेंद्र रेवाड़िया, सूरजभान रेवाड़िया, महेंद्र सिंह रेवाड़िया, मुकेश रेवाड़िया, बाबूलाल रेवाड़िया, कुलदीप रेवाड़िया, अमन रेवाड़िया, सोमवीर सिंगल, डॉ. संदीप भांबू, विक्रम सिंह, मोनू शेखावत, विजेंद्र रेवाड़िया, सोनू सेजलानिया, दीपक सिंघल, मनोज सिंघल, सुरेश झाझड़िया, दीपचंद खींची, ललित सैन, अनिल बादल, सुरेंद्र धारीवाल, सचिन रेवाड़िया, कीर्तिश सिंघल, सुधीर, भूपेंद्र रेवाड़िया, कार्तिक व्यास, सुनेज़ नारनौलिया, आनंद रेवाड़िया, सचिन सिंगल, खुशीपाल, अंकित झाझड़िया, दिनेश नारनौलिया, रणसिंह रेवाड़िया, अनिल सजलानिया समेत नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता और गांव के प्रमुख लोग मौजूद रहे। रेवाड़िया परिवार के कई सदस्यों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।