उदयपुरवाटी में पेयजल संकट:5 वार्डों में 10 मिनट ही पानी की सप्लाई, जनप्रतिनिधियों ने विभाग के अधिकारियों से की मुलाकात
उदयपुरवाटी में पेयजल संकट:5 वार्डों में 10 मिनट ही पानी की सप्लाई, जनप्रतिनिधियों ने विभाग के अधिकारियों से की मुलाकात

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 9, 10, 17, 18 और 19 में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। इन क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से केवल 10 मिनट तक ही पानी की सप्लाई हो रही है। इस समस्या को लेकर बुधवार को जनप्रतिनिधियों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की।
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कई मोहल्लों में टैंकर जाने का रास्ता नहीं है। कुछ घरों में पानी स्टोर करने की जगह भी नहीं है। ऐसे में पाइपलाइन से पानी सप्लाई ही एकमात्र विकल्प है। शहर की स्थिति और भी चिंताजनक है क्योंकि पानी सप्लाई की पाइपलाइनें बेहद पुरानी और जर्जर हो चुकी हैं। घरों में लगे जीआई पाइप भी खराब हालत में हैं। कई जगहों पर पाइप में लीकेज के कारण नालियों का गंदा पानी सप्लाई लाइन में मिल जाता है। जब लोग दूषित पानी की शिकायत करते हैं, तो विभाग के कर्मचारी इसे ट्यूबवेल से मिट्टी आने का कारण बताकर टाल देते हैं।
शिष्टमंडल में पार्षद माहिर खान, संदीप सोनी, नेता प्रतिपक्ष विश्वेश्वर लाल सैनी, पार्षद पिंटू स्वामी, राकेश जमालपुरिया और संजय खान शामिल थे। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। जनप्रतिनिधियों ने चिंता जताई है कि अगर सर्दियों में यह हालात हैं, तो गर्मियों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।