[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान:80 प्रतिशत तक बर्बाद हुई सरसों व गेहूं और चना की फसल, किसानों ने मांगी मुआवजे की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान:80 प्रतिशत तक बर्बाद हुई सरसों व गेहूं और चना की फसल, किसानों ने मांगी मुआवजे की मांग

सरदारशहर में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान:80 प्रतिशत तक बर्बाद हुई सरसों व गेहूं और चना की फसल, किसानों ने मांगी मुआवजे की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर में हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य समुद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधिमंडल ने चूरू जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सोमवार रात जैतसीसर, रायपुरा, बरजांगसर और कालवासिया समेत कई गांवों में ओलावृष्टि हुई।

इससे पहले भानीपुरा, हालासर, लूणासर, मालसर और हरदेसर सहित दर्जनों गांवों में भी ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित हुई हैं। किसानों की सरसों, इसबगोल, गेहूं और चना की फसलों में 80 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है। किसान प्रतिनिधियों ने सहायक कृषि अधिकारी कृष्ण सहारन से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम की मांग की। साथ ही इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों से भी मिलकर नुकसान का जायजा लेने की मांग की। किसानों ने फसलों की विशेष गिरदावरी करवाने और उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।इस मौके पर किसान मोर्चा भानिपुरा मंडल के रामसिंह पूनिया, मूलचंद गुर्जर और रणजीत गोदारा भी मौजूद रहे।

Related Articles