चूरू-दिल्ली रोडवेज बस सेवा वापस शुरू:मलसीसर, मंड्रेला और चिड़ावा रूट पर यात्रियों में खुशी, ड्राइवर-कंडेक्टर का किया स्वागत
चूरू-दिल्ली रोडवेज बस सेवा वापस शुरू:मलसीसर, मंड्रेला और चिड़ावा रूट पर यात्रियों में खुशी, ड्राइवर-कंडेक्टर का किया स्वागत

चिड़ावा : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने चूरू से दिल्ली तक रोडवेज बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है। यह बस मलसीसर, मंड्रेला और चिड़ावा होते हुए दिल्ली जाएगी। सोमवार की देर शाम चिड़ावा में बस के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उत्साह दिखाया। उन्होंने चालक और परिचालक का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
परिचालक ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि इस रूट पर पहले भी बस चलती थी। लेकिन कुछ समय पहले इसे बंद कर दिया गया था। बस सेवा बंद होने से क्षेत्र के लोगों को यातायात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्रबंध निदेशक नथमल शर्मा ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए इस रूट पर बस सेवा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया। विक्रांत जाखड़ श्योपुरा, एड. अनिल मान, अनिल कुमार, रामवीर सिंह, नितेश डांगी समेत कई ग्रामीणों ने बस कर्मचारियों का स्वागत किया।