यूपीएससी छात्र की संदिग्ध मौत का मामला:राजकोट में छात्र के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की
यूपीएससी छात्र की संदिग्ध मौत का मामला:राजकोट में छात्र के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की
नीमकाथाना : गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल में राजस्थान के भीलवाड़ा के यूपीएससी छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नीमकाथाना में एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। बलवीर खैरवा के नेतृव में ज्ञापन सौंपा गया। बलवीर खैरवा ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक जयराज सिंह जड़ेजा और उनके बेटे गणेश जड़ेजा ने राजकुमार की हत्या की है। जड़ेजा के घर में उनके साथ निर्मम मारपीट की गई।
ज्ञापन देने वालो ने चार प्रमुख मांगे रखी है। जिसमें जीरो एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है। इस मामले को दुर्घटना बताया जा रहा है, जबकि जड़ेजा के घर का सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार से सीबीआई जांच की मांग की गई है। पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही गई है। आरोपी पूर्व विधायक और उनके बेटे पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। ज्ञापन देने के दौरान शाहरुख नेता, बलवीर खैरवा, रणजीत कुड़ी, दीपेंद्र दिवाच, राजेश बाजिया, मनोज सांई, अनिल काजला मौजूद रहे।