रींगस में स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:एक युवती घायल, जयपुर रेफर
रींगस में स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:एक युवती घायल, जयपुर रेफर

रींगस : रींगस के खाटूश्यामजी सड़क मार्ग पर करनी माताजी मंदिर के पास सोमवार को एक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती घायल हो गई। घायल युवती की पहचान कमलेश मीणा (20) के रूप में हुई है। वह ढाणी मीणावाली तन चौमू पुराहितान की रहने वाली है। कमलेश अपने घर से स्कूटी पर रींगस आ रही थी। करनी माताजी मंदिर के पास, रींगस से लगभग 7 किलोमीटर पहले एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
हादसे में कमलेश बेहोश हो गई। खाटूश्यामजी जा रहे राहगीरों ने उन्हें जेडी हॉस्पिटल पहुंचाया। युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही युवती के भाई राजेश मीणा और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। वे कमलेश को इलाज के लिए जयपुर ले गए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।