सरदारशहर के फातिमा मस्जिद चौक पर जलभराव:पानी निकासी की मोटर खराब मोटर होने से भरा पानी, मकान में घुसा
सरदारशहर के फातिमा मस्जिद चौक पर जलभराव:पानी निकासी की मोटर खराब मोटर होने से भरा पानी, मकान में घुसा

सरदारशहर : सरदारशहर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 44 में स्थित फातिमा मस्जिद चौक पर पिछले दो दिनों से गंभीर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। गिनाणी की पानी निकासी मोटर खराब होने से ये समस्या उत्पन्न हुई है।
स्थिति इतनी गंभीर है कि क्षेत्र निवासी सिकंदर विशायती के मकान में पूरी तरह पानी भर गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने नगर परिषद को मोटर की खराबी की सूचना दे दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

वार्ड पार्षद आशिफ खोखर ने आश्वासन दिया है कि नगर परिषद की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचेगी। नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी ने स्थिति का संज्ञान लेते हुए कहा है कि खराब मोटर की मरम्मत का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि मोटर की मरम्मत के बाद चौक की साफ-सफाई भी करवाई जाएगी।