[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आसपालसर में बिजली का तार टूटा:ऊंट की मौत, मालिक ने कूदकर बचाई जान; बिजली विभाग और पुलिस नहीं पहुंची


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

आसपालसर में बिजली का तार टूटा:ऊंट की मौत, मालिक ने कूदकर बचाई जान; बिजली विभाग और पुलिस नहीं पहुंची

आसपालसर में बिजली का तार टूटा:ऊंट की मौत, मालिक ने कूदकर बचाई जान; बिजली विभाग और पुलिस नहीं पहुंची

सरदारशहर : सरदारशहर के आस्पालसर बड़ा में एक ऊंट पर हाई वोल्टेज तार गिर गई। जिसकी चपेट में आने से ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि ऊंट पर सवार युवक समय रहते ऊंट से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। ऊंट का मालिक शंकर पुरी गोस्वामी ने बताया- आज शाम 6 बजे की है। उसके खेत में 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया। तार गिरने से पहले स्पार्किंग की आवाज आई। हादसे की आशंका में मैं पहले ही ऊंट से गिर गया। इतने में ही तार टूटकर ऊंट पर गिर गई। इससे मेरे ऊंट की मौत हो गई।

घंटों तक नहीं पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों में रोष

हादसे के तुरंत बाद गांववालों ने बिजली विभाग और पुलिस को सूचना दी, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे गांववासियों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से टूटे हुए तार को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की। उनका कहना है कि अगर समय रहते इस तरह की लापरवाही को रोका जाए, तो भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

Related Articles