जाखल में बाबा सुंदरदास समाधि स्थल पर होली स्नेह मिलन:महंत दिनेशगिरी की मौजूदगी में मनाया फागोत्सव, फतेहपुर की ढप मंडली ने दी प्रस्तुति
जाखल में बाबा सुंदरदास समाधि स्थल पर होली स्नेह मिलन:महंत दिनेशगिरी की मौजूदगी में मनाया फागोत्सव, फतेहपुर की ढप मंडली ने दी प्रस्तुति

नवलगढ़ : जाखल में बाबा सुंदरदास के समाधि स्थल पर रविवार रात को होली स्नेह मिलन व फागोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा की समाधि पर पुष्प अर्पण के साथ हुई। बुधगिरी मढ़ी पीठाधीश्वर महंत दिनेशगिरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। विधायक विक्रम सिंह जाखल और अन्य अतिथियों ने महाराज का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
फतेहपुर की ढप मंडली ने चंग नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां पेश कीं। कार्यक्रम में टोडपुरा सरपंच भंवरसिंह, सुभाष लाम्बा और जिला परिषद सदस्य बीरबल सिंह गोदारा, डुमरा सरपंच बुधराम, ओमप्रकाश केरु, मदन सिंह और घोडीवारा खुर्द सरपंच रघुवीर झुर्रिया, नवलगढ़ के चेयरमैन सुरेंद्र सैनी, प्रताप पूनियां, मुकुंदगढ़ चेयरमैन मनीष चौधरी, डूंडलोद चेयरमैन हरफूलसिंह और गुढ़ागौड़जी चेयरमैन रामावतार दायमा ने भी शिरकत की। इसके अलावा रजनीश पूनियां, पसंस समंदरलाल, शिक्षक रामजीलाल खेदड़, रामसिंह शेखावत, पार्षद जयंती, सुभाष बुगालिया और संदीप कुमार समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।