सुलताना की दिव्या झांझोतिया ने रचा ईतिहास
सुलताना की दिव्या झांझोतिया ने रचा ईतिहास

सुलताना : पवन झांझोतिया की 21 वर्षिय पुत्री दिव्या झांझोतिया ने अपने परिवार सहित अपने शहर का नाम रोशन किया। सुल्ताना शहर की रहने वाली दिव्या ने SSC CGL की परीक्षा निकली है। इसमें इंस्पेक्टर ऑफ पोस्ट्स की नौकरी मिली है। ये पोस्टल डिपार्टमेंट की लेवल 7 की नौकरी है। मैने कोई कोचिंग नहीं की है। घर पर बैठ कर ही परीक्षा निकली है। ये मेरा पहला अटेम्प्ट है। मेरा रोल नंबर 2201016155 है। इसमें 35 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से मेरी रैंक AIR 3101 है। मैने DSSSB JJA कि भी चारों स्टेज पास कर है। बस इंटरव्यू बाकी है। ये दिल्ली हाई कोर्ट में असिस्टेंट की नौकरी है। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मी पापा और भगवान जी को देना चाहूंगी।