चिकित्सा शिविर में 62 लोग हुए लाभान्वित
चिकित्सा शिविर में 62 लोग हुए लाभान्वित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज झुंझुनूं द्वारा लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट, कृपाशंकर मोदी एवं राधेश्याम ढंडारिया के सौजन्य से हर माह के तीसरे रविवार को आयोजित होने वाले उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह चिकित्सा शिविर में 62 लोगों ने लाभ उठाया, उपरोक्त रोगियों की जांच कर, एक माह की दवाइयां निःशुल्क वितरण की गई। शिविर में डॉ एस एन शुक्ला, एवं डॉ नरेंद्र सिंह नरूका ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गौड़, बिहारी लाल सैनी, जयप्रकाश शर्मा, रामाकांत हवाई, रामगोपाल शर्मा, भरत तुलस्यान, सूमेरसिंह कर्णावत, ओमप्रकाश ककराणीया, बजरंग लाल अग्रवाल, एवं काफी संख्या में वीर वीराएं गणमान्य जन उपस्थित रहे।