उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन जरूरी:झुंझुनूं में विश्व उपभोक्ता दिवस पर विशेषज्ञों ने कहा- शोषण से बचने के लिए एकजुट हों लोग
उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन जरूरी:झुंझुनूं में विश्व उपभोक्ता दिवस पर विशेषज्ञों ने कहा- शोषण से बचने के लिए एकजुट हों लोग

चिड़ावा : झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति ने विश्व उपभोक्ता दिवस पर महालक्ष्मी धाम सनातन आश्रम में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में आयुर्वेदाचार्य जनार्दन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समिति के जिलाध्यक्ष और प्रथम राष्ट्रीय उपभोक्ता पुरस्कार विजेता प्रभुशरण तिवाड़ी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि बिना संगठन और जागरूकता के उपभोक्ता शोषण को रोकना संभव नहीं है। उन्होंने सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार पर चिंता जताई।
कार्यकारी जिला अध्यक्ष शिवलाल सैनी ने बाजार में बढ़ते पूंजीपतियों के प्रभाव पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जन चेतना और संगठन ही उपभोक्ताओं को शोषण से बचा सकते हैं। पंचायत समिति प्रभारी राधेश्याम सुखाड़िया ने हर शहर और गांव में वार्ड स्तर पर संगठन बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। नगर अध्यक्ष मुकेश सैनी ने वार्ड स्तर पर समितियों के गठन का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में ब्रह्म चैतन्य संस्थान के पूर्व अध्यक्ष राजन सहल, शिक्षाविद रामनिवास जांगिड़, देवीदत्त शर्मा, महेन्द्र मेघवाल और श्याम सुंदर शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।